अभी, मत जाओ दिल्ली... दिल्ली डरा रही है...!!!

- अन्य बड़े शहरों की तरह देश की राजधानी भी बनी कोरोना का हाटस्पाट...!!!

अम्बाला (राकेश मक्कड़) :: वैश्विक महामारी कोरोना के विकराल रूप से ग्रस्त देश के बड़े शहरों में राजधानी दिल्ली उत्तर भारत में एक बड़ा हाटस्पाट बन चुकी है। उत्तर प्रदेश व हरियाणा से जुड़े होने के कारण यह अन्य राज्यों की अपेक्षा यहां के व्यापारिक गतिविधियों की बड़ी धुरी है। इसी वजह से यहां सबसे अधिक आवाजाही भी है। अनलॉक - 1 में सबसे बड़ी चुनौती यहां के इस आवागमन को रोकने व कम करने की सामने आई है। रेलवे, हवाई अड्डों, टोल टैक्स प्वाइंट व मोबाइल लोकेशंस से संज्ञान में आए लोगों के टैस्ट पाजिटिव आने से इन तथ्यों का खुलासा आए दिन हो रहा है व सरकार द्वारा एहतियातन इसके लिए सभी कदम भी उठाए जा रहे हैं। परंतु फिर भी यहां 10-20 पाजिटिव केस हर रोज मिल रहे हैं। इसको लेकर चिंता बढ़ गई है व सरकार द्वारा हरियाणा में अधिक रहने पर भी लगभग प्रतिबंध ही लगा दिया गया है। ऐसा कदम दिल्ली वासियों के हरियाणा में बड़ी संख्या में। पलायन को देखते हुए उठाया गया है। आए दिन लोगों से अपील भी की जा रही है कि हाटस्पाट केंद्रों में शुमार राजधानी दिल्ली अभी हालात सामान्य होने तक न जाएं। सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क, सैनिटाइज़र के नियमित इस्तेमाल के साथ साफ सफाई का ध्यान रखते हुए, योग अपनाते हुए अपने खानपान में शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली चीजों व औषधियों का नित्यप्रति सेवन करें। हर समय यह याद रखें कि अत्यधिक सतर्कता ही हमें इस महामारी से सुरक्षित रख सकती है।

Responses

Leave your comment