स्वच्छ भारत व मोदी विषय पर सेमिनार में हिस्सा लेने गुरुग्राम पहुंची सांसद सुनीता दुग्गल

- एलनाबाद उपचुनाव पर गोविंद कांडा हो सकते हैं भाजपा के उमीदवार, भजपा नेताओं से कर रहे हैं मुलाकात - सूत्र

- भाजपा जजपा का होगा साझे का उमीदवार

- इस्तीफा देने के बाद इनेलो ने क्यों फिर से उतरा उमीदवार - अभय चौटाला

- लखीमपुर खीरी हिंसा पर सांसद ने समझौते का दिया हवाला

- सांसद दीपेंद्र हूडा के साथ पुलिस अधिकारियो की बतमीजी पर जांच का दिया हवाला

- पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा, हरियाणा की ओर से आयोजित इस सेमिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान पर मंथन में पहुंची थी सांसद

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा ब्यूरो - 05.10.2021) :: गुरुग्राम में आज सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल पहुंची जहां पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा की ओर से आयोजित सेमिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान पर मंथन किया गया। उन्होंने सेमिनार में अभियान को और तेजी से चलाने की बात कही। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल ने बताया कि ग्रामीण स्तर से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक भारतीय जनता पार्टी ने स्वच्छता अभियान चलाकर अपने काम के एजेंडे को जनता के बीच रखा है। लोगों को प्रेरित किया है।नवीन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का बड़ा संदेश देशवासियों को दिया था। उसी संदेश को मानते हुए ना केवल भाजपा कार्यकर्ता बल्कि आम जनता में भी पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है। जहा आज सभी ने हाथ उठाकर एक एक पौधा व् गुरुग्राम को हरा भरा बनाने के लिए शपथ ली।

Responses

Leave your comment