शिक्षा बाधित ना हो इसलिए स्कूलों को खोला जाये !

- मुख्यमंत्री के नाम निजी स्कूल वेलफेयर एसोसिएसन हरियाणा ने सौंपा ज्ञापन

- स्कूल बंद होने से शिक्षा होती है बाधित

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा - 24.01.2022) :: कोरोना के चलते देशभर में शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था। जिनमें हरियाणा शिक्षण संस्थानों के मालिक पिछले कई दिनों से सरकार से उनको खोलने के गुहार लगा रहे हैं। अब इस कड़ी में प्राइवेट वेलफेयर एसोसिएसन हरियाणा ने सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है। जिसमें बताया गया है कि ऑन लाइन क्लास लगाने से बच्चों की शिक्षा बाधित होती है और एग्जाम का समय है तो स्कूल खोले जायें। जहां निजी स्कूलों के अध्यापक व संचालक सामने आये और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम जिला उपायुक्त यश गर्ग को ज्ञापन सौंपा।

Responses

Leave your comment