कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार आए तो 14 दिन क्वारनटीन, खर्च खुद का और जल भी नहीं मिलेगा

वैन (हरिद्वार ब्यूरो) :: आने वाले सावन को देखते हुए कोविड-19 के मद्देनज़र कांवड़ियों को रोकने के लिये पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गये हैं।

हरिद्वार के डीएम सी रविशंकर ने कहा है कि लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिहाज से कांवड़ यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी भी कांवड़िये को शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि कोई कांवड़िया शहर में प्रवेश कर जाता है तो उसे उसके अपने खर्चे पर 14 दिनों के लिए उसे क्वारनटीन कर दिया जायेगा।

हरियाणा, यूपी उत्तराखंड के अधिकारियों की बैठक

इस बारे में हरियाणा के यमुनानगर, करनाल, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर और हरिद्वार के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई और ये तय किया गया कि कोरोना संक्रमण में किसी तरह का रिस्क नहीं लिया जा सकता है।

Responses

Leave your comment