नेक्सा एवरग्रीन द्वारा निवेश के नाम पर पूर्व फौजियों से करोड़ो की ठगी

~ ठगने वालों में पूर्व फौजी भी शामिल था, उसी का विश्वास कर पूर्व कर्मचारियों ने किया था निवेश

वैन (सुनील अरोड़ा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 10.02.2024) :: कई राज्यों में निवेश के नाम पर नेक्सा एवरग्रीन कंपनी ने पूर्व फौजियों ओर कर्मचारियों से करोड़ो की ठगी कर ली। नेक्सा कंपनी ने आगरा के दर्जनों पूर्व फौजियों ओर कर्मचारियों को निवेश में अच्छा मुनाफा देने का लालच दिया था। पीड़ितों का कहना है कि अन्य राज्यो के साथ साथ आरोपियों ने आगरा के दर्जनों लोगों से करोड़ों की ठगी की है। सदर क्षेत्र निवासी पूर्व फौजी पीड़ित विजय सिंह के मुताबिक कंपनी ने अब तक कई राज्यों में हजारों लोगों से लगभग 12000 करोड़ रुपये की ठगी की है।

पूर्व फौजी विजय ने बताया कि सीकर राजस्थान निवासी कंपनी के सीएमडी रणवीर बिजारणिया, एमडी सुभाष, बनवाली लाल द्वारा बताया गया कि वह लोग प्रधानमंत्री योजना के तहत गुजरात मे ड्रीम प्रोजेक्ट बना रहे है। उसमें निवेश करवाकर अच्छे मुनाफे का लालच देकर ठगी की गई। आगरा के पीड़ितों ने थाना सदर में मुकदमा दर्ज कराया है। विजय सिंह के मुताबिक पीड़ित इस समय सीकर राजस्थान की जेल में बंद है। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों में एक पूर्व फौजी है इसलिए विश्वास करके सभी ने लाखों रुपये निवेश कर दिए। उन्होंने खुद 20 लाख रुपए निवेश किये थे। सदर पुलिस ने पीड़ितों का एक ही मुकदमा दर्ज किया है।

Responses

Leave your comment