ताजमहल में पर्यटकों को हीटवेव से बचाने के लिए नई पहल!

वैन (सुनील अरोड़ा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 05.04.2024) :: एएसआई ने ताजमहल में हेल्प टीम तैनात कर दी है। यह टीम ताजमहल देखने आने वाले टूरिस्ट को पानी और इलेक्ट्रॉल पाउडर देगी। किसी टूरिस्ट के बीमार होने पर उसे डिस्पेंसरी तक लेकर जाएगी। टीम के सदस्य हरी जैकेट पहनेंगे, जिस पर लिखा है "मे आई हेल्प यू"?

ताजमहल पर पिछले एक हफ्ते में 30 टूरिस्ट गर्मी के कारण बेहोश हुए या तबीयत खराब हुई है। ज्यादातर टूरिस्ट को डिस्पेंसरी पर फर्स्ट एड दिलाई गई। कुछेक टूरिस्ट को बेहोश होकर गिरने की वजह से चोटें भी आईं। गुरुवार को भी दो टूरिस्ट बेहोश हुए थे। मध्यप्रदेश के शाजापुर के दीपक पाटीदार और रोहतक की कृष्णा देवी की तबीयत ताजमहल घूमने के दौरान खराब हो गई थी। दोनों बेहोश होकर गिर गए थे। उन्हें डिस्पेंसरी पर ले जाया गया था। इसी समस्या को देखते हुए एएसआई ने हेल्प टीम तैनात की है।

Responses

Leave your comment