कुछ लोग पार्टी को कमजोर करने का कर रहे हैं काम; प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी है कांटो का ताज - अशोक तंवर

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: गुरुग्राम में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी, पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर पहुँचे। गुरुग्राम लोकसभा सीट पर सांसद का चुनाव लड़ चुके कैप्टन अजय यादव भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के रूप में इस बैठक में पहुँचे । बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अशोर तंवर ने बैठक में बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से अपील की के सबको साथ मिलकर अब पार्टी को आगे बढ़ाना है गुटबाजी में ध्यान न देकर पार्टी की एकता और मर्यादा को बनाये रखना है। हरियाणा से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने अपने बयान में कहा है कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है विधानसभा में भी पार्टी चुनाव लड़ेगी किसी व्यक्ति विशेष का कोई मामला नही है। आज की मीटिंग आगे की रणनीति बनाने के लिए की गई है। पार्टी के सभी सदस्यों से सुझाव लिए जाएंगे और पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा। पद से हटाए जाने के सवाल पर अशोक तंवर ने साफ कहा कि मैं ऐसे किसी के कहने से नही हटने वाला। ओर साथ साथ ये भी कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी कांटो का ताज इसमें कुछ नही रखा।

Responses

Leave your comment