सुशांत सिंह मामले में बिहार और महाराष्ट्र सरकार आमने-सामने

वैन (पटना - बिहार ब्यूरो) :: सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले की जांच दो राज्यों की पुलिस कर रही है। इस मौत से जुड़े कई सवालों पर अटकलें अलग ही निकल रही है। अगर सही मायने में सुशांत की हत्या नहीं हुई तो फिर जांच कराने और बिहार पुलिस को साथ देने से महाराष्ट्र पुलिस कन्नी क्यों काट रही है। इस मसले पर राजनीतिक बयानबाजी तेज़ होने के साथ ही दो राज्यों की पुलिस एक दूसरे के आमने-सामने है। बिहार पुलिस की ओर से इस मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे पुलिस अफसर को बीएमसी ने क्वारनटीन कर दिया, जिसपर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

ज्ञात हो कि रविवार को पटना के एसपी सिटी विनय तिवारी इस मामले में जांच की कमान संभालने मुंबई पहुंचे थे, लेकिन आरोप है कि बीएमसी ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और फिर क्वारनटीन में डाल दिया, जिससे कई सवाल खड़े हो जाते हैं। इस मामले पर पत्रकारों के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे सरकार की तरफ से डीजीपी ने पूरी सूचना दी है और खुद भी वहां बात कर रहे हैं। जो कुछ भी हुआ है ठीक नहीं हुआ है। ये बातचीत करेंगे वहां, यह पॉलिटिकल बात नहीं है,यह सीधे कानूनी जिम्मेवारी है बिहार पुलिस के तरफ से उस जिम्मेवारी को हम निभा रहे है और उसी के अनुरूप हम काम कर रहे है.वैसी परिस्थिति में हमारे डीजीपी बात करेंगे। एक सप्ताह से बिहार के 4 पुलिस अधिकारी वहां पहले से मौजूद हैं। उन 4 अधिकारियों को क्वॉरंटाइन नहीं किया गया जबकि आईपीएस अधिकारी के साथ बुरा बर्ताव के साथ क्वारंटाइन कर दिया गया। वहीं बिहार के डीजीपी ने भी सवाल खड़ा करते हुए इसे गलत बताया था और कहा था कि हम वहां के अधिकारियों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं और अलग अलग स्तर पर बातचीत भी हो रही।

Responses

Leave your comment