जर्मनी की फुटबॉल टीमों की नजर भारत पर

वैन (ओ पी मुंद्रा - रूस) :: जर्मनी के बुन्देसलीगा की बड़ी फुटबाल टीमों में से एक बोरुसिया डोर्टमंड भारत में अपना विस्तानर करने की तैयारी कर रही है। डोर्टमंड के मुख्य विक्रय अधिकारी कार्स्टन क्रेमर ने कहा कि वे चीन और जापान के बाद एशिया में फुटबाल के अगले बड़े बाज़ार के साथ लंबे और स्थाई गठजोड़’ की तलाश कर रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से डोर्टमंड के अधिकारियों ने एशिया का कई बार दौरा किया है और अब वे भारत में स्वयं को स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंखने कहा कि भारत ऐसा बाजार है जिस पर पिछले कुछ वर्षों से हमारी नजर है और यहां फुटबाल का विकास तेजी से हो रहा। एशिया में 2014 में शुरूआत और खुद को 2016 में चीन में स्थापित करने के बाद भारत हमारे लिए अगला गंतव्य है।

Responses

Leave your comment