खाने में नशीला पदार्थ मिला नौकरानी करती थी सामान चोरी

- जिस नौकरानी की आर्थिक मदद की उसी ने किया विश्वासघात

- किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थी नौकरानी

वैन (सुनील अरोड़ा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 05.02.2024) :: ताजगंज क्षेत्र की नालन्दा टाउन कॉलोनी निवासी बलदीप भाटिया ओर कमल कौर की सजगता ने उन्हें बड़ी वारदात से बचाया। उन्होंने थाना ताजगंज में नौकरानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है । उनका कहना है कि हमारे यहां खाना बनाने वाली नौकरानी मंजू खाने में नींद की दवा मिला देती थी। उसके बाद उनकी पत्नी कमल कौर ओर बच्चे दिनभर सोते रहते थे। घर का महंगा राशन, फ्रिज में रखा दूध जल्द खत्म होने लगा तो मालकिन को शक हुआ तो उन्होंने घर मे चुपचाप सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। नौकरानी उसमे दूध पीते हुए और चोरी करते हुए कैद हो गई। इतना ही नही नौकरानी फर्श से मिट्टी उठा कर सब्जी में मिलाती नजर आयी। उनके मुताबिक कामवाली उनके खाने में अपने कपड़ों से निकाल कर कुछ पदार्थ सब्जी में मिलाते हुए सीसीटीवी में कैद हो गई। कमलजीत कौर ने बताया कि समय रहते वह सचेत हो गए नही तो कामवाली किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकती थी। इस घटना के बाद से दोनों डरे हुए है। कमल कौर कर मुताबिक 2017 में उन्होंने कामवाली मंजू की बेटी की बीमारी में आर्थिक मदद की थी। उसके बाद से उसके साथ कोई सम्बंध नही रहा। नवंबर 2023 में वह काम मांगने आयी तो उसे स्थिति देख कर उसे 2500 रुपये महीने पर खाना बनाने के लिये रख लिया गया था। जब उससे चोरी और खाने में मिट्टी मिलाने की बात की तो वह साफ इंकार करने लगी। जब सीसीटीवी फुटेज दिखाए तो अन्य किसी को दिखाने की अंजाम भुगतने की धमकी देने लगी। पीड़ित ने थाना ताजगंज में तहरीर दी है।

Responses

Leave your comment