क्रिसमस और क्रिश्चियन नव वर्ष उत्सव के नाम पर होने वाले अनाचारों को रोकने हेतु उप-प्रभागीय न्यायाधीश को ज्ञापन

वैन (दिल्ली ब्यूरो - 22.12.2021) :: आज दिनांक 22 दिसंबर 2021 को हिंदू जनजागृति समिति की ओर से 25 और 31 दिसंबर, नव वर्ष उत्सव के नाम पर राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक स्थल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले अनाचारों को रोकने हेतु गुरुग्राम की उप प्रभागीय न्यायाधीश SDM अंकिता चौधरी जी ज्ञापन दिया गयाl

31 दिसंबर की रात्रि बड़ी मात्रा में धूम्रपान, मद्यपान, मादक पदार्थों का सेवन अधिक किया जाता है इस रात्रि मद्यपान कर तीव्र गति से वाहन चलाने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ रही है l इस रात्रि से मद्यपान आरंभ करने वाली युवा पीढ़ी की संख्या अत्यधिक हो रही है तथा इसमें अव्यस्क बालक और महिलाओं का भी समावेश हो रहा है l संपूर्ण रात्रि ऊंची आवाज के पटाखे जलाकर प्रदूषण करना, तेज आवाज में ध्वनि वर्धक लगाना, अश्लील हावभाव कर नाचना, अपशब्द बोलना, लड़कियों को छेड़ना, और बलात्कार आदि कुकृत्य हो रहे हैं जिसके फलस्वरूप कानून और व्यवस्था की दृष्टि से गंभीर स्थिति उत्पन्न हो रही है और इस कारण देश की युवा पीढ़ी नैतिकता की दृष्टि से पतन की ओर जा रही हैl

इन सभी सूत्रों की गंभीरता का विचार कर और सामाजिक व्यवस्था व स्वास्थ्य की रक्षा के लिए उचित कार्यवाही की जाए ऐसा निवेदन प्रशासन से किया गया हैl

Responses

Leave your comment