पलवल पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने किया करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा वीरवार को पलवल पहुंची। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पलवल में 28 करोड़ 22 लाख रूपए की लागत से 6 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इनमें हथीन में 4 करोड़ 57 लाख रूपए की लागत से न्यू पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस का शिलान्यास व हसनपुर में 2 करोड़ 39 लाख रूपए की लागत से सब तहसील बिल्डिंग का शिलान्यास और हसनपुर में 4 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से बनने वाले न्यू बस स्टैंड का शिलान्यास किया। वहीं होडल में 10 करोड़ 79 लाख रूपए की लागत से 50 बैड अस्पताल व होडल में 5 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से बने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस व पलवल कुशलीपुर के निकट देवी अहिल्याबाई होल्कर बघेल सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर,लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने देवीलाल पार्क के निकट जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने वर्ष 2014 में भाजपा को प्रदेश की बागडोर सौंपी। भाजपा सरकार ने पांच वर्षो में लोगों की दिन रात एक कर सेवा करने का काम किया है। प्रदेश सरकार ने विकास कार्य किए और लोगों के जीवन को कैसे सुलभ बनाया जाए इसके लिए योजनाऐं बनाई गई। सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए ऑनलाईन सिस्टम शुरू किया गया है। ई गवर्नेंस के माध्यम से अगर किसी को लाईसेंस बनवाने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है तो एक ही छत के नीचे लोगों को सुविधाऐं प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सीएम विंडो की शुरूआत की गई है। सीएम विंडों पर 6 लाख 30 हजार शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से 5 लाख 80 हजार शिकायतों का निवारण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शासन का कार्य लोगों की सेवा करना है। पिछली सरकारों ने सीएलयू व जमीन अधिग्रहण के नाम पर लोगों को लूटने का काम किया। पिछली सरकारों में आए दिन नया घोटाला सामने आता था धीरे धीरे ऐसे नेताओं की बेनामी संपत्ति निकलकर सामने आ रही है। कांग्रेस के बडे नेता सीबीआई के घेरे में आ गए है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि पांच सालों तक भाजपा सरकार ने लोगों को लुटने से बचाया है। इसलिए आने वाले पांच साल भी बचाने के लिए आर्शीवाद लेने के लिए लोगों के बीच में जन आर्शीवाद यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि पलवल जिला की तीनों विधानसभा सीटों पर कमल खिलेगा और भाजपा सरकार दोबारा सत्ता हांसिल करेगी।

Responses

Leave your comment