नव निर्माण सेना ने की घोषणा शंभुलाल रैगर होंगे आगरा से प्रत्याशी

आगरा में लोकसभा का चुनाव अब कुछ अलग होने जा रहा है...चुनाव में नव निर्माण सेना ने एक हत्यारोपी को प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की है...यह प्रत्याशी कोई और नही बल्कि राजस्थान में एक व्यक्ति को जेहादी बता कर उसकी जान लेने के बाद लाइव वीडियो वायरल करने वाला शंभु लाल रैगर है...शंभु लाल रैगर जोधपुर जेल में बन्द है...नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी आज आगरा अपने निजी काम से आये थे तब उन्होने इस पूरे मामले की जानकारी दी है...उनका कहना है कि जब अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी चुनाव लड़ सकते हैं तो यह क्यों नही लड़ सकते है...आरोपी हैं या अपराधी यह कोर्ट तय करेगा...अमित जानी का कहना था कि उस पर एक जेहादी की हत्या का आरोप है पर न्यायालय यह तय करती है कि वो अपराधी है या नही...अगर कोई गलत है तो मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे लोग क्यों चुनाव लड़ रहे हैं...अमित जानी ने इस विषय पर आगरा में 19 सितम्बर को प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी देने की बात भी कही है...शंभु रैगर पर एक विशेष समुदाय के व्यक्ति की हत्या का आरोप है और उस व्यक्ति की हत्या का वीडियो खुद वायरल करने के बाद सुर्खियों में आये थे...वही अमित जानी लखनऊ में मायावती की मूर्ती तोड़ने के बाद सुर्खियों में आये थे और सपा शाशन काल में छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे थे...पूर्व में ताजमहल में पूजन की विवादित बात करने पर आगरा पुलिस ने उन्हें मेरठ से गिरफ्तार कर आगरा जिला जेल भेजा था...।

Responses

Leave your comment