कन्नौज में बदमाशी जोरों पर, दिन-दहाड़े बाइक सवार युवक पर फायरिंग

वैन (कन्नौज ब्यूरो - अलीमुद्दीन) :: कन्नौज में बदमाशों के हौंसले दिन-प्रतिदिन आसमान छूते जा रहे हैं। पिछले हफ्ते खुलेआम पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना देखने को मिली थी और अब दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में युवक को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक ने घायल युवक का हालचाल लिया। हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने घायल युवक को लखनऊ रेफर कर दिया। दिनदहाड़े इस घटना से कन्नौज में सनसनी फैल गई। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है। तिर्वा कोतवाली निवासी इंद्रानगर तिर्वागंज के शांतनु त्रिपाठी पुत्र रमेश चंद अपनी पत्नी अर्चना त्रिपाठी से प्रचलित विवाद को लेकर कोर्ट में पेश होने के बाद तिर्वा अपने घर बाइक से जाते समय पाल चौराहे के पास शरीफापुर गाँव के सामने पहुचे ही थे कि अज्ञात बदमाशों ने उनपर ताबड़-तोड़ फायरिग कर दी। बताया जाता है कि इस फायरिंग में उन्हें तीन गोलियाँ लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए। गोली लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल शांतनु त्रिपाठी को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घायल युवक की नाजुक हालत को देखते हुए इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया अभी घायल के परिजनों ने तहरीर नही दी है पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Responses

Leave your comment