महिला कवि गोष्ठी का आयोजन

बिहार ब्यूरो (पटना) :: महिला काव्य मंच पटना इकाई के तत्वावधान में दिनांक 17 अप्रैल शाम 7:00 बजे ऑनलाइन कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी में स्वागत उद्बोधन डॉ मीना कुमारी परिहार ने किया। गोष्ठी की शुरुआत मंच की संचालिका श्रीमती मौसमी जी ने सरस्वती वंदना से की। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ उषा किरण श्रीवास्तव जी ने आपने बहुत ही सुंदर कविता सुना कर और लोगों को दलित करके किया। गोष्ठी की मुख्य अतिथि डॉक्टर अन्नपूर्णा श्रीवास्तव ने अपनी बहुत ही भक्तिमय कविता से की। गोष्ठी की विशिष्ट अतिथि डॉ प्रो सुधा सिन्हा सावी जी ने ग़ज़ल सुनाकर महफ़िल को गुलजार किया। डॉ मीना कुमारी परिहार ने भी अपने भक्ति में गीत से वातावरण को भक्ति में कर दिया। महिला काव्य मंच की उपाध्यक्षा श्रीमती रंजु सिन्हा ने अपनी कविता सुना कर लोगों को जागृत किया। अध्यक्षा श्रीमती अंजु भारती ने अपने भक्ति में गीत से गोष्ठी को भक्तिमय किया गोष्ठी का संचालन राजरानी जीने बहुत ही सुचारू रूप से अपनी मधुर आवाज में लोगों का स्वागत उद्बोधन किया। श्रीमती आशा सिंह जी जैतपुर से गोष्टी में चैता सुनाया। दोस्ती में श्रीमती कांता राज पटना से ने अपनी कविताओं से लोगों का मन मोह लिया। श्रीमती हेमा सिंह ने अपनी कविता से गोष्टी की शम्मा को बांदा डॉक्टर मौसमी सेना ने भी अपनी कविता सुनाकर सबको ओतप्रोत कर दिया खेमी करण सैनी बेंगलुरु से ऑनलाइन कविता सुनाया प्रेमलता सिंह जी ने भी अपनी कविता से लोगों का मन मोह लिया रिचा वर्मा जी ने अपनी कविताओं से गोष्ठी के शमा को बांधा डॉक्टर पूनम देवा ने भी अपनी कविता से लोगों का मन जीत लिया निशू चौरसिया ने भी अपनी कविता से गोष्ठी में चार चांद लगा दिया आस्था भारद्वाज पूर्णिया से उन्होंने बहुत अच्छी कविता सुनाइए राज प्रिया रानी ने भी अपनी कविता से गोष्ठी की शम्मा को बांधा ।डॉक्टर अन्नपूर्णा श्रीवास्तव जी ने गोष्ठी की समीक्षा की।

Responses

Leave your comment