चुनावी माहौल में पुलिस ने पकड़ी 280 पेटी बीयर

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: हरियाणा के पलवल स्थित बहीन थाना की उटावड़ चौकी पुलिस ने गांव घुड़ावली के पास एक कंटेनर से 280 पेटी बीयर बरामद की है। पुलिस को कंटेनर के पास कोई नहीं मिला तो अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है।

चुनावी दौर शुरू होते ही अवैध शराब की खेप का आना-जाना शुरू हो जाता है और वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती। पलवल पुलिस प्रशासन भी ऐसे में इन आवाजाहियों पर पैनी नजर बनाये हुए है और आये दिन पुलिस नाका लगाकर ऐसे लोगों के वाहनों की जाँच कर रही है। बहीन थाना की उटावड़ चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव घुड़ावली के पास एक कंटेनर से शराब की बदबू आ रही है। उटावड़ पुलिस सूचना को सही मानते हुए मौके पर पहुंची तो सड़क किनारे बंद बॉडी कंटेनर खड़ा मिला। उटावड़ चौकी प्रभारी जान मोहम्मद की मानें तो पुलिस ने कंटेनर को खोलकर देखा तो उसमे बियर की पेटी भरी हुई थी। पुलिस को मौके पर कोई भी वाहन चालक नहीं मिला तो बंद बॉडी कंटेनर को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले आयी। पुलिस ने जब जाँच की तो कंटेनरमें 280 पेटी बीयर मिली। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस अभी संदेह में है कि आखिर इतनी भारी मात्रा में बीयर कहां से आयी और कहाँ जा रही थी?

Responses

Leave your comment