गोवर्धन में उत्साह से मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का 59वां स्थापना दिवस

- महामंत्री पहले पहुंचे गिरिराज जी की शरण, किया पंचामृत अभिषेक

वैन (राज ठाकुर राजावत - गोवेर्धन, मथुरा, उत्तर प्रदेश - 06.09.2023) :: गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित राधाकांत युगलस्वरूप ग्वालियर मंदिर कुसुम सरोवर पर विश्व हिंदू परिषद का 59 वा स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यप्रवक्ता श्री विनायक राव देशपांडे अखिल भारतीय संगठन महामंत्री मंगलवार सुबह गोवर्धन पहुंचे। गोवर्धन के मन्दिर मुकुटमुखारविंद पर गोवर्धन प्रखण्ड मंत्री जगदीश गोकुलिया ने विधि विधान से गिर्राज जी की पूजा अर्चना कराई। मन्दिर सेवायतों व मन्दिर प्रबंधन ने राष्ट्रीय महामंत्री का दुपट्टा, पटका पहनाकर व प्रसाद देकर स्वागत किया। उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सन्तसचिनन्दन दास महाराज के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर व श्री राम, श्री कृष्ण व भारत माता के चित्रपट पर माला पहनाकर कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया।

स्थापना दिवस पर मुख्य प्रवक्ता श्री विनायक राव देशपांडे (अखिल भारतीय संगठन मंत्री) जी का मार्ग दर्शन समस्त कार्यकर्ता और समाज सेवियों को मिला। जिसमे विनायक राव देशपांडे जी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज समस्त हिन्दू भाई जाति में बट कर रह गया है अगर कोई विशेष समुदाय पर कोई कुछ नही बोलता।मगर सनातन धर्म पर हर कोई उंगली उठा देता है इसका मुख्य कारण है यही है की हम लोग जाति में बटे हुए है। हमे जाति बाद भूल कर सिर्फ हिंदू बनाना पड़ेगा तभी हम देश विरोधी संगठनों को प्रास्त कर पाएंगे। वही कृष्ण जन्म भूमि सवाल पर कहा कि जितना संघर्ष हमने राम जन्मभूमि के लिए किया है उससे कम संघर्ष करना कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराने में पड़ेगा।उदयगिरी द्वारा की गई सनातन धर्म को खत्म करने की टिप्पणी पर कहा कि ये सत्ता के नशे में चूर है इस तरह को टिपणी की हम घोर निन्दा करते है।

कार्यक्रम के उपरांत चौ गोविन्द सिंह जी के आवास पर दोपहर का भोजन ग्रहण किया। स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य प्रवक्ता विनायक राव देशपांडे,राघवेंद्र क्षेत्र विशेष संघटन संपर्क प्रमुख ,राजेश जी (ब्रज प्रांत संगठन मंत्री),मुकेश जी(प्रांत सह मंत्री),विनोद राघव(जिला अध्यक्ष),देवेंद्र सिंह(जिला मंत्री), बी.एल पांडेय (प्रचार प्रसार प्रमुख),मुकुंद महाराज(जिला उपाधक्ष),ज्ञानेश जी(विभाग धर्माचार्य संत सम्पर्क प्रमुख),ड्रॉक्टर ए. के सैनी(उपाध्क्ष),राजू (जिला संयोजक बजरंग दल),जगदीश गोकुलिया(गोवर्धन प्रखण्ड मंत्री),राजन सिंह( जिला सुरक्षा प्रमुख), हरे कृष्णा (जिला गौ सुरक्षा प्रमुख), गिरीश जी, अभिषेक जी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment