सुशील की विशेष मांग कोर्ट में खारिज

दिल्ली ब्यूरो (09.06.2021) :: सुशील ने हाल ही दिल्ली की रोहिणी अदालत में एक विशेष मांग रखी। सुशील कुमार ने कहा कि जेल में उसे उच्च प्रोटीन आहार और विशेष पूरक आहार दिया जाए। हालांकि कोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार की इस याचिका को खारिज कर दिया है। पिछले हफ्ते, अदालत ने उन्हें छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में 9 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुशील के वकील प्रदीप राणा, कुमार वैभव और सत्विक मिश्रा ने कहा कि उनका मुवक्किल आईसोलेट व्हे प्रोटीन, ओमेगा-थ्री कैप्सूल, प्री-वर्कआउट सी4, मल्टीविटामिन, जॉइंटमेंट कैप्सूल आदि सप्लीमेंट लेते हैं। अदालत में गुहार लगाते हुए कहा गया था कि इन आवश्यक सप्लीमेंट्स को न देने से पहलवान के करियर पर बुरा असर पड़ेगा क्योंकि विशेष पोषण आहार और सप्लीमेंट उनकी सेहत और प्रदर्शन को बनाए रखने के लिहाज से बेहद आवश्यक हैं।

इधर, जेल अधिकारियों ने अदालत में दिए जवाब में कहा कि पहलवान की चिकित्सीय अवस्था में फूड सप्लीमेंट या अतिरिक्त आहार के रूप में अतिरिक्त प्रोटीन की आवश्यकता नहीं है। इस पर राणा ने कहा कि विशेष आहार तथा सप्लीमेंट की मांग सुशील कुमार के निजी खर्चे पर की गई है, इसका खर्च जेल अधिकारियों को नहीं उठाना होगा। सुशील कुमार को 23 मई को गिरफ्तार किया गया था।

Responses

Leave your comment