अकाली सरपंच व साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 किलो ग्राम हीरोईन की बरामद।

-पुलिस ने बनाया झूठा केस : सरपंच अप्रैल 6,2018 | | पुष्पेंदर कुमार सूर्यावंशी /तरनतारन नशा तस्करी के एक बडे मामले में जिला तरनतारन की पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल से संबंधित एक सरपंच व उसके साथी को 3 किलो अफीम के साथ गिरफतार किया है। हालांकि सरपंच व उसके साथी का कहना है कि उन पर यह अफीम डालकर झूठा केस बनाया गया है तथा मामला सियासी प्रेरित है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस थाना चौहला साहिब के एसएचओ सुखराज सिंह ने बताया कि पुलिस को एक मुखबर से सूचना मिलने के बाद नाकाबंदी की हुई थी कि एक बाइक पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जोकि पुलिस को देखकर पीछे की ओर मुडने लगे लेकिन पुलिस ने इनको काबू कर लिया। जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से 3 किलो अफीम बरामद हुई। जिस पर आरोपियों पर केस दर्ज करके इन्हें गिरफतार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान अकाली दल के गांव ठकरपुर अकाली सरपंच बिशन सिंह व उसके साथी सविंदर सिंह गांव पलासौर के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से यह धंधा कर रहे थे तथा इनके साथ और भी लोग जुडे हुए है। उधर, आरोपी सरपंच ने कहा कि वह तो बाइक पर धार्मिक स्थल पर माथा टेकने जा रहा था तथा रास्ते में उसे पकड लिया। उसके पास केवल 5 ग्राम अफीम थी लेकिन पुलिस ने इसे 3 किलो बना दिया। यह सब कुछ मेरे अकाली दल से संबंधित होने के कारण किया गया है। दूसरे आरोपी ने कहा कि उसे घर से उठाकर लाया गया है तथा मेरे पर नशे का केस डाल दिया । मेरी आर्थिक स्थिति तो पहले ही खराब है तथा वह कर्जदार है। हमारे साथ धक्का किया जा रहा है। जब आरोपियों द्वारा झूठा केस दर्ज करने संबंधी पूछा तो एसएचओ ने कहा कि अहम गवाहों के सामने इनसे बरामदगी हुई है तथा इनसे मिले दस्तावेज भी इस बात की पुष्टि करते है। इनका नेटवर्क काफी फैला हुआ है तथा इनके साथ दर्जनों अन्य लोग भी इस धंधे में संलिप्त है, जिनके बारे में पूछताछ की जाएगी तथा और भी खुलासे होने की संभावना है।

Responses

Leave your comment