अखिलेश यादव ने फूंका चुनावी बिगुल, ली बीजेपी की चुटकी...

वैन (कन्नौज ब्यूरो - अलीमुद्दीन) :: कन्नौज मे वोट मांग कर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 2019 चुनाव का आगाज़ किया। उन्होने कहा की 2019 मे कांग्रेस से उनकी दोस्ती जारी रहेगी लेकिन कांग्रेस को अपने सहयोगी दलो का सम्मान करना चाहिये। प्रदेश मे हो रहे उपचुनाव में उन्होने समाजवादी पार्टी की जीत का दावा भी किया। अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया की डायल 100 पुलिस व्यवस्था को बर्बाद कर दिया गया है। उन्होने नीरव मोदी पी एन बी घोटाले पर कहा यह गरीब आदमी का पैसा है जिसे लेकर लोग विदेशों में भाग रहे हैं। प्रदेश मे लाखों बच्चो द्वारा युपी बोर्ड परीक्षा छोडे जाने पर उन्होने कहा की प्रदेश सरकार नक़ल की आड़ लेकर गरीबों के बच्चो को पढ़ने से रोकना चाहती है। सरकार नौजवानो को रोजगार नही दे पा रही है इसलिये बच्चो को पढाई से रोका जा रहा है। अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुये कहा की वो बीजेपी से पकोडा बनाना सीखना चाहते हैं। उन्होने कहा अब समय है सच्चाई के खुलासे का और समाजवादी सच्चाई का खुलासा करेंगे। उन्होने साथ ही कहा कि बीजेपी के लोगों का मन साफ नही है वो भेद भाव पैदा करके राजनीती करते हैं। अब उनमें घबराहट है क्योंकि उन्होने काम नही किया है।

Responses

Leave your comment