भारतीय राष्ट्रीय गीत पर ताज महोत्सव में हुस्न की नुमाइश

व्यूज़ 24 (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: भाजपा शासन में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर शुरू हुए ताज-महोत्सव के दूसरे दिन राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम की धुन पर हुस्न की नुमाइश की गई। आयोजकों ने राष्ट्रीय गीत की गरिमा और शहीदों की शाहदत के साथ खुल कर मजाक करते हुए मंच पर राष्ट्रीय गीत की धुन पर मॉडल्स से रैम्पवॉक करवाया। जिस गीत को गा कर असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों ने हंसते हुए शाहदत दे दी, ताज महोत्सव के मुक्ताकाशीय मंच पर उसी गीत के बोल पर बेशर्मी से रैम्प पर फैशन शो के जलवे दिखाए गए। पाश्चात्य अधखुली वेशभूषाओं में मॉडल्स को वन्दे मातरम की धुन पर रैम्पवॉक करते देख वहां मौजूद लोग गुस्से में उठ कर चले गए और पंडाल खाली हो गया। ऐसा शर्मनाक वाक्या तब हुआ जब प्रदेश में भाजपा की सरकार है और अभी हाल ही में आयोजन स्थल से कुछ किमी की दूरी पर रहने वाले आगरा के लाल अमर शहीद कौशल रावत समेत देश के तमाम वीरों ने शाहदत दी है। जब इस बाबत आयोजक आईआईएफटी के हेड से बात की गई तो पहले उन्होंने उसे गलत नही मानते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि बताया और फिर अपनी-अपनी सोच का हवाला देने लगे। इसके बाद उन्होंने खुद मानते हुए कहा कि वो खुद वंदेमातरम के सम्मान में पाश्चात्य ड्रेस बदलकर भारतीय कोट पहन कर आये हैं।

Responses

Leave your comment