कन्नौज पुलिस की गिरफ्त में नकली रेलवे अधिकारी समेत पूरा गिरोह

वैन (कन्नौज ब्यूरो अलीमुद्दीन) :: कन्नौज पुलिस ने रेलवे अधिकारी बन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह बेरोजगार युवकों को अपना निशाना बनाता था, और नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखों की ठगी करता था। इतना ही नही गिरोह का सरगना बाकायदा शिकार को ज्वाइनिंग लेटर भी देता था। कन्नौज में कई लोगों से गिरोह ने एक करोड़ रूपये से ज्यादा की ठगी की थी। गिरोह का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा है। उसके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस की सर्विलांस टीम के हत्थे चढ़ा शातिर यहां के सदर कोतवाली क्षेत्र के आनन्दीदास मोहल्ले का शरद है। शातिर दिमाग शरद रूपये कमाने के शॉर्टकट तरीके के चक्कर में रेलवे का फर्जी अधिकारी बन गया। इसने कुछ लोगों को मिलाकर ठगों का पूरा गिरोह बना लिया। सब मिलकर बेरोजगारों को अपना शिकार बनाते थे। पहले यह शिकार फांसते फिर उससे रेलवे में नौकरी लगवाने की बात कहकर रूपये ऐंठते। इनके जाल में कन्नौज के कई युवक फंसे। इस फर्जी रेलवे अफसर और गिरोह ने एक युवक से नौकरी के नाम पर 6 लाख रूपये ऎंठने की बात कबूली है। इतना ही नही गोरखपुर रेलवे मुख्यालय पर ले जाकर यह ठग युवको की ट्रेनिंग करवाते और उन्हें ज्वाइनिंग लेटर भी दे देते। कन्नौज के अजय प्रताप और कानपुर देहात के अवधेश ने गिरोह के चार लोगों के खिलाफ 1 करोड़ तीस लाख रूपये ठगने का मुकदमा दर्ज करवाया था। कन्नौज एसपी ने इनकी धरपकड़ के लिए अपनी सर्विलांस टीम को लगाया। सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सरगना को पकड़ लिया। पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी जल्द गिरफ्त में लेने की बात कर रही है।

Responses

Leave your comment