वैन (दिल्ली ब्यूरो - 23.06.2023) :: मुझे हिन्दुत्व के लिए जीना है । आज न कल मृत्यु निश्चित है, इतिहास में लिखा जाए, ऐसी मृत्यु क्यों न हो ? देश और धर्म के लिए हम मरने हेतु भी तैयार हैं । हिन्दू राष्ट्र स्थापना का संकल्प पूर्ण करने के लिए हमने जन्म लिया है । तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश में राज्यकर्ता धर्मांधों की चापलूसी कर रहे हैं । मुसलमानों की चापलूसी के लिए मस्जिदों का निर्माण, मदरसों को अनुदान देना, मौलवियों को वेतन देना आदि के लिए निधि दी जाती है । गोरक्षा करनेवाले हिन्दुओं पर अपराध प्रविष्ट किए जाते हैं । बंगाल के समान ही तेलंगाना में भी हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, ऐसा प्रतिपादन ‘तेलंगाना के भाजपा के प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक श्री. टी. राजासिंह ने किया । वे ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में ‘तेलंगाना की हिन्दूद्रोही सरकार की तानाशाही, तथा हिन्दू राष्ट्र का संघर्ष’ इस विषय पर बोल रहे थे । टी. राजासिंह ने आगे कहा, ‘‘मुझे हिन्दू धर्म पर हो रहे आघात रोकने एवं हिन्दुत्व की रक्षा के लिए हिन्दुओं ने चुना है । अनेक राज्यों में हिन्दुओं की हत्या हो रही है तथा आनेवाले संकट के संबंध में हिन्दू अनभिज्ञ हैं । स्वयं की रक्षा के लिए हिन्दू युवक एवं युवतियों को स्वसुरक्षा प्रशिक्षण लेना आवश्यक है । तब ही हिन्दू स्वयं की एवं धर्म की रक्षा कर सकेंगे । सर्व हिन्दुओं को एकत्रित आकर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग करने पर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनने में समय नहीं लगेगा । हिन्दू राष्ट्र के लिए हिन्दुओं को सरकार पर दबाव बनाना चाहिए ।’’
On Fri, May 9, 2025