बंगाल में दोहराया जा रहा है कश्मीर कांड!

- मौत की दहशत के चलते बंगाल से पलायन कर रहे हैं लोग

- फारूक अब्दुल्ला की तर्ज और कांग्रेसियों के पदचिन्हों पर चल रही ममता सरकार

वैन (राज ठाकुर राजावत - मथुरा, उत्तर प्रदेश - 23.03.2022) :: केंद्र सरकार को अविलंब जल्द से जल्द दखल-अंदाजी करनी होगी क्योंकि ममता सरकार की मौजूदगी में 8 लोगों को जिंदा जला दिया गया है जिसमें ममता सरकार का अतापता भी नही है! आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही हैं ममता 1989,90 कांड को बंगाल में दोहराने का पूरा प्रयास है और समीकरण बन भी गए हैं बंगाल में पहले तो द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर रोक लगाई गई उसके बाद वहां विशेष समुदाय के लोग अत्याचार करने पर उतारू हो गए हैं।

बंगाल के मास्टरमाइंड और आरोपियों का हो एनकाउंटर

बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू नहीं हुआ तो ममता बंगाल को जलवा कर राख करवा देगी

जिस तरह फारूक अब्दुल्लाह के संज्ञान में था, कि, कश्मीर को हिंदुओं के खून से रंगा जाएगा वैसे ही बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री को भी पता है कि बंगाल में लोगों को जलाया जाएगा इनकी अनदेखी के चलते हो रहा है नरसंहार इनको भी आरोपियों की लिस्ट में शामिल कर सबसे ऊपर की लाइन में रखा जाए।

Responses

Leave your comment