वैन (खेल डेस्क, भिवानी, हरियाणा - 15.12.2025) :: शिक्षा और खेल के माध्यम से ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से गांव सेरला में सेवाभाव सोशल वेलफेयर समिति द्वारा आयोजित वॉलीबॉल और शिक्षा प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। खिताबी मुकाबले में जी-9 बहल की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए वॉलीबॉल ट्रॉफी अपने नाम की, वहीं शिक्षा प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का लोहा मनवाया।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मार्केट कमेटी चेयरमैन रवि महमिया, एसएचओ प्रमोद कुमार, आयकर अधिकारी सुमित कुमार, प्रसिद्ध समाजसेवी राहुल मिताथल और प्रदीप मंडोली ने शिरकत की। अतिथियों ने विजेता खिलाडिय़ों और मेधावी विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। जानकारी देते हुए नरेश सोनी ने बताया कि टूर्नामेंट के अंतिम चरण में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए नरेश सोनी ने बताया कि बॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहला सेमीफाईनल मुकाबला सेरला व हैरिटेज गोकलपुरा के बीच हुआ, जिसमें सेरला की टीम विजेता रही। वही दूसरा सेमीफाईनल मुकाबला जी-9 बहल व हैरिटेज गोकलपुरा के बीच हुआ, जिसमें जी-9 बहल की टीम विजेता रही। इसके उपरांत फाईनल मैच सेरला व जी-9 बहल की टीम के बीच हुआ, जिसमें जी-9 बहल की टीम विजेता रही। वही शिक्ष प्रतियोगिता के गु्रप-1 में हर्ष प्रथम, प्राची द्वितीय, यशिका तृतीय रही। गु्रप-2 में देव प्रथम, पवन द्वितीय, रमन तृतीय, महक चतुर्थ व सचिन पांचवे स्थान पर रहे। गु्रप-3 में रोहित प्रथम, प्रतीक्षा द्वितीय, मोहित तृतीय तथा साक्षी तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार गु्रप-4 में ओमबीर प्रथम, अनुप द्वितीय, कौशल तृतीय, प्रीति चतुर्थ स्थान पर रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। शिक्षा जहां मनुष्य के मस्तिष्क का विकास करती है और उसे विनम्र बनाती है, वहीं खेल हमें अनुशासन, टीम वर्क और हार-जीत को समान भाव से स्वीकार करना सिखाते हैं। युवाओं को नशे से दूर रहकर खेल के मैदान और पुस्तकालयों में अपना समय बिताना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में वही युवा सफल है जो शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से फिट है। उन्होंने सेवाभाव सोशल वेलफेयर समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गांव की दिशा और दशा बदलने में अहम भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक समिति ने सभी अतिथियों, ग्रामवासियों और खिलाडिय़ों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भारी संख्या में खेल प्रेमी और ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह कोच व सचिव वॉलीबॉल एसोसिएशन भिवानी, रवि लाखलान कोच, महेश कोच, मुकेश मान कोच, डीपी सुनील कुमार कोच, अमित कुमार कोच, सुनील कुमार कोच, राजेश कुमार कोच, कपूर सिंह कोच, मनजीत, कमल सिंह कोच, राज सिंह फौजी सहित सोसायटी के संस्थापक संदीप पूनिया, विनोद खरसू, संरक्षक चांद सिंह खरसू, सतबीर जांगड़ा, पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र, विनोद जांगड़ा सचिव,ख्संदीप खरसू प्रधान, बलबीर जांगड़ा उप-प्रधान, अंकित खरसू खेल प्रभारी, विकास शिक्षा प्रभारी, प्रवीण पूनिया सहयोगी, प्रवीण वर्मा पर्यावरण प्रभारी, सीबीआई इंस्पेक्टर नवीन पुनिया व संजीत पुनिया सहित अनेक खेेलप्रेमी मौजूद रहे।
Responses
Leave your comment