वैन (कृतिका खत्री, सनातन संस्था, दिल्ली - 28.01.2026) :: 26 जनवरी पूरे भारत में उत्साह के साथ मनाया जाने वाला एक राष्ट्रीय त्यौहार है, इस अवसर पर हिन्दुओं को जागरूक करने व राष्ट्र भावना जागृत करने के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित अरिहंत अबोड सोसायटी में सनातन संस्था द्वारा ग्रंथ प्रदर्शनी के साथ-साथ महान क्रांतिकारियों पर आधारित फ्लेक्स प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का लाभ लगभग अनेक लोगों ने लिया और इसे अत्यंत प्रेरणादायक बताया। इसके अतिरिक्त 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक गाजियाबाद के वेव सिटी में आर एस एस द्वारा आयोजित 'हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम' के अंतर्गत सनातन संस्था की ओर से ग्रंथ एवं वस्तु प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में सनातन धर्म, संस्कृति, राष्ट्रभक्ति एवं सामाजिक जागरण से संबंधित ग्रंथ एवं सामग्री प्रदर्शित की गई, जिसका लाभ लगभग 300 लोगों ने लिया। कार्यक्रम के आयोजक श्री संजय सिंह जी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि “आज हिंदू समाज मृतप्राय अवस्था में है, और सनातन संस्था के ये ग्रंथ समाज को जागृत करने का कार्य बहुत ही प्रभावी रूप से कर रहे हैं।”
On Wed, Jan 28, 2026
On Tue, Jan 27, 2026