- पहलवान बिजेंद्र का नाम जीके में दर्ज होने पर युवा होंगे प्रभावित : उपायुक्त ढि़ल्लो वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो - 08.09.2021) :: देश के युवाओं को नशे के चंगुल से निकालने के उद्देश्य से पहलवान बिजेंद्र सिंह द्वारा जो अभियान चलाया गया है, वह बहुत ही सराहनीय है तथा उनके इस अभियान में देश के प्रत्येक नागरिक को भी अपनी भागदारी दिखानी चाहिए, ताकि देश को नशे से मुक्त कर हम तरक्की के नए आयाम छू सकें। यह बात उपायुक्त आरएस ढि़ल्लो ने पहलवान बिजेंद्र सिंह को सम्मानित करते हुए कही। बता दे कि पहलवान बिजेंद्र सिंह द्वारा युवाओं को नशे की गर्त से निकालने के लिए कई वर्षो से अभियान चलाए हुए है। इस दौरान वे कभी वे साईकिल यात्रा, कभी दांतों से ट्रक व खींचकर यह बताते रहते है कि युवा नशे से दूर रहकर कितने भी ताकतवर बन सकते है। उनके इसी अभियान को देखते हुए उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के लिए चयनित हुआ था, जिसके बाद अपने शरीर पर 1550 हथौड़ों के वार सहने के बाद उनका गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ, जिसके बाद उन्हे स्टील मैन का खिताब भी मिला। उनके इसी अभियान व मेहनत को देखते हुए उपायुक्त आरएस ढि़ल्लो ने पहलवान बिजेंद्र सिंह को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि पहलवान बिजेंद्र सिंह ने जो यह अभियान चलाया है, वह बहुत ही सराहनीय है। उनके इस अभियान से युवा काफी हद तक प्रभावित होंगे तथा नशे की चपेट से बाहर निकल पाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ रहे अपराध की जड़ कही ना कही नशा ही है, क्योंकि नशे की चपेट में आकर युवा अपराध की तरफ बढ़ता है।
On Tue, Apr 29, 2025