सावधान - आप भी हो सकते हैं एक्सपायरी बीयर के शिकार, व्यूज़ 24 का दावा लेकिन आबकारी विभाग बेखबर

व्यूज़ 24 (जोगेन्द्र सिंह - फरीदाबाद, हरियाणा) :: सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से सो कर उठा हरियाणा का आबकारी विभाग जिसमें दिखाया गया है कि खुलेआम कायदे-क़ानून को ताक पर रख कर कैसे काम को अंजाम दिया जाता है? ठेके का कर्मचारी कहता है एक्सपायरी बियर पीने से कोई नुकसान नहीं होगा। सारे काम खुलेआम और आबकारी विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। लेकिन बाद में उन्होंने यह कहा कि इस तरह की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हो सकता है कुछ जान चली जायें तब कार्रवाई हो लेकिन बर्दाश्त नहीं की जायेगी ये पक्का है।

चित्र में दिख रही बीयर एक्सपायरी डेट की है, जो इन दिनों फरीदाबाद के ठेकों पर बेची जा रही है। इसका वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो ने एक्साइज विभाग में तहलका मचा दिया है। यह वीडियो कहीं और का नहीं बल्कि फरीदाबाद जिले का ही है और जहां एक्सपायरी बियर पी जा रही है वहीं का। टीम ने जब इसकी जीरो स्तर पर पड़ताल की तो पता चला कि ये ठेके फरीदाबाद नीलम चोक ओर सेक्टर 3 के हैं जहाँ पर ये बेची जा रही हैं।

पड़ताल में साफ़ निकला कि ये वीडियो फरीदाबाद का है जहां लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। बीयर की कैन पर देखा तो उस पर साफ लिखा है कि ज्यादा पीना सेहत के लिए नुकसानदायक है। जब इस मामले में एक्सपर्ट से बात की तो उन्होंने बताया कि ज्यादा शराब पीना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है यह सब जानते हैं। लेकिन एक्सपायरी डेट की शराब बेचना तो लोगों की जिंदगी से और भी ज्यादा खिलवाड़ हो रहा है। जब व्यूज़ 24 की टीम ने इस बारे में आबकारी विभाग से बात की उन्होंने वीडियो देखने के बाद कहा कि ऐसे ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इलाके के विधायक भी इसे गलत मानते हैं।

उधर, आबकारी विभाग के उपायुक्त डॉ एसपीएस चौहान की मानें तो उनके पास इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है अगर कोई लिखित शिकायत आएगी तो मैं इस मामले में कड़ी कार्रवाई करूँगा।

उपायुक्त महोदय के वक्तव्य से तो यह प्रतीत होता है कि बिना लिखित शिकायत के अगर हजारों जान भी जाती हैं तो उन्हें कोई परवाह नहीं। देखना यह होगा कि बिल्ली के गले में घंटी बांधेगा कौन?

Responses

Leave your comment