वैन (लोकेन्द्र कुमार - बिजनौर, उत्तर प्रदेश) :: बिजनौर में तैनात एक पुलिसकर्मी ने अपनी ही पत्नी को हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसे मारपीट कर घर मे कैद कर दिया और फरार हो गया इतना ही नहीं उक्त पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी के गुप्तांग में बेलन इत्यादि से वार किया शारीरिक व मानसिक शोषण झेल रही पीड़िता ने बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह से लिखित में शिकायत कर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। दरअसल अनीता देवी निवासी डिफेंस कॉलोनी जिला इज्जत नगर बरेली की शादी 5 वर्ष पूर्व देवेंद्र नाम के युवक से हुई थी देवेंद्र यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर बिजनौर में तैनात है पीड़िता अनीता ने आरोप लगाते हुए बिजनौर एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि मेरे पति देवेंद्र मेरे साथ शारीरिक व मानसिक शोषण करते चले आ रहे हैं ये सब मे 5 वर्षों से जेल रही हूं वो भी महज इस आस में कि शायद मेरे घर के हालात ठीक हो जाएं लेकिन देवेंद्र ने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए मेरे साथ अप्राकृतिक कार्य किया और शारीरिक व मानसिक शोषण करते हुए मेरे छोटे बच्चे को बुरी तरह से पीटा जिसमें मेरे बच्चे का दांत टूट गया और मुझे भी बुरी तरह से पीट कर घर में कैद कर दिया चोर व बदमाशों से सख्ती से पेश आने वाले पुलिसकर्मी अपने ही घर में इतने सख्त होंगे शायद ही किसी ने सोचा होगा पीड़िता ने प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। रात-दिन विवादों में घिरी पुलिस अपने ही परिवार के साथ ऐसा बर्ताव करें तो यहां पर इंसानियत भी शर्मसार हो जाती है। कुर्सी पर बैठी है पीड़िता अपनी किस्मत पर आंसू बहा रही है। पीड़िता अनीता देवी ने बताया कि मैं पीलीभीत में होमगार्ड के पद पर तैनात थी मेरे पति ने मारपीट कर मेरी ड्यूटी पर जाना बंद करा दिया और मेरे पास रखी जो रकम मुझसे छीन ली पीड़िता ने बताया कि मेरे पति देवेंद्र ने मारपीट कर मुझे घर मे कैद कर दिया और मेरी माँ के यह भाग गया जिसके बाद मेरी बहन ज्योति को बहका कर ले गया मेरी मायके से मेरी तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर मेरी बहन को वहाँ से बहका भुसला कर उसके साथ शारीरिक शोषण करने की नियत से उसको भगा ले गया पीड़िता की हालत देख जेल अधीक्षक ने उसके बच्चों को खाना खिलाया और भरोसा दिलाया हालांकि बेरहम पुलिसकर्मी देवेंद्र की शिकायत के बाद पीड़िता को जिले के आला अफसरों आश्वाशन तक नही दिया और मामला परामर्श केंद्र में डाल दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई इस पूरे मामले में जिले के आला अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024