संजीव बालियान बोले कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर लगता है जीत रही बीजेपी

वैन (साजन सैनी - मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) :: 2019 लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण के मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद मुज़फ्फरनगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान अपने काफिले के साथ मुज़फ्फरनगर का दिल कहे जाने वाले शिव चौक पर पहुंचे। शिव चौक पर उन्होंने माथा टेक कर भगवान् शिव का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की। इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान अपने चुनावी कार्यालय पहुंचे जहां हज़ारो की संख्या में भाजपा समर्थको ने जबर्दस्त नारेबाजी कर संजीव बालियान का जोरदार स्वागत किया और मतदान का निर्णय आने से पहले ही भाजपा समर्थकों ने अपनी जीत का इज़हार कर दिया।

बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्वक हुआ है। मुज़फ्फरनगर की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने शांतिपूर्वक मतदान किया। मेरे आँख, नाक, कान मेरे कार्यकर्त्ता हैं। उनका उत्साह देखकर लगता है कि भारतीय जनता पार्टी मुज़फ्फरनगर लोकसभा सीट जीत रही है।

Responses

Leave your comment