दबंगों ने दिखाई पुलिस चौके के सामने दबंगई

व्यूज़ 24 (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: थाना न्यू आगरा के खंदारी क्षेत्र में बीती रात दबंगो ने पुलिस चौकी के सामने एक रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा। पुलिस बूथ के सामने गुंडे सड़क पर गुंडई करते रहे लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। दबंग बेल्ट, लात और घूंसे से रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई करते रहे। गनीमत रही वरना दबंग रिक्शा चालक को जलती आग में भी फेंकने जा रहे थे पर ऐसा नही किया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने वीडियो के आधार पर चिन्हित कर दबंगो के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।

Responses

Leave your comment