केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत पर कांग्रेसी अजय यादव का सधा हुआ निशाना बोले सारे वादे खोखले

व्यूज़ 24 (सूरज दुहन - सोहना, हरियाणा) :: पहले कार्यकर्ताओ से पूछुंगा और फिर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को न्योता भेजूंगा। यह बयान था पूर्व कांग्रेस सरकार में हरियाणा के वित्त और बिजली मंत्री रहे अजय यादव के। दरअसल अजय यादव ने गुरुग्राम लोकसभा में आने वाली 2 फरवरी को पटौदी इलाके में परिवर्तन रैली कर दावेदारी ठोकने की तैयारी में हैं। इसी सिलसिले में कैप्टन अजय यादव सोहना में कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के बीच पहुंचे थे समर्थन जुटाने के लिये। कैप्टन ने जहाँ आधा दर्जन कांग्रसी दिग्गज़ों के नाम गिनावाए जो कि रैली का हिस्सा बनेंगे वहीं पूर्व मंत्री जहाँ कांग्रेस में फूट को नकारने में लगे थे तो जैसे ही पूर्व सीएम हुड्डा को रैली में न्योता देने की बात संबंधी सवाल पूछा गया तो कैप्टन साहब ने इसका कोई माकूल जवाब नहीं दिया।

उधर, गुरुग्राम लोकसभा के सांसद और भाजपा के केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत पर हमला बोलते हुए अजय यादव ने कहा कि जिस उम्मीद से राव ईद्रजीत 2014 में लोगों के बीच विकास और दक्षिण हरियाणा के साथ भेदभाव की बातें लेकर भाजपा में शामिल हो जनता के बीच मे गए थे वह आज तक पूरे नहीं हुए और ना ही होते दिख रहे हैं। सत्तासीन होते ही इंद्रजीत सारे वायदे भूल गए। मेवात में रेल के सपने दिखाए गए थे लेकिन गुरुग्राम-पलवल रेल लाइन को मंजूरी मिली लेकिन मेवात को इससे अछूता रखा गया। यानि रैली के बहाने अजय यादव अपनी नई राजनैतिक जमीन तलाशने में जुटाते दिखाई दे रहे हैं। अजय यादव की मानें तो जींद में कांग्रेस के प्रत्याशी सुरजेवाला भारी अंतर से जीत कर 2019 चुनावों के जीत की नींव रखेंगे।

Responses

Leave your comment