व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: हरियाणा के पलवल का एक विडियो इन दिनों सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो में देखा जा रहा है कि कुछ दंबग लोग एक घर में घुसकर लाठी-डंडा व लोहे की रोड़ से हमला कर रहे हैं और वाहनों को तोड रहे है। हमले में दो महिलाएं घायल भी हुई हैं। बताया गया है कि जमीनी विवाद को लेकर यह हमला किया गया है। विडियो वायरल होता देख पुलिस सतर्क हुई और पीड़ित महिला की शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया। पलवल भवनकुंड चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. संजय ने बताया कि गांव पातली खुर्द निवासी कमलेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि पड़ोसियों से उनका लगभग 1200 गज जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है जिसका मामला अदालत में विचारधीन है। इस जमीन पर पीडि़ता के परिवार रहते है लेकिन पड़ोसी इस पर अपना हक जताते है। पीडि़ता व उसकी देवरानी बीरवती घर पर अकेली थी। उसी दौरान अशोक, सुरेश, गिल्लू, सुभाष, सचिन व गोरिल्ला मोहल्ला निवासी श्रीपाल ने अपने 20-25 अन्य साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर लाठी-डंडा रोड़ व पंच से हमला कर दिया और घर में खड़ी कार व बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में पीडि़ता व उसकी देवरानी घायल हो गई। इसी दौरान किसी हमले का लाइव विडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि हमलावर जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। विडियो वायरल होता देख पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी सुभाष व टाकीपुर मोहल्ला निवासी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024