डेढ़ किलो गांजे के साथ नशा बेचने वाला रंगे हाथों गिरफ्तार

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: पलवल की होडल थाना पुलिस ने गढ़ी रोड के समीप एक युवक को उसके घर से नशीला पदार्थ बेचते हुए धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया।

पलवल जिले की पुलिस लगातार जगह-जगह नशीला पदार्थ बेचने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर दबिश दे कार्रवाई कर रही है, लेकिन उसके बाद भी नशीले पदार्थों को बेचने वाले लोग यह काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आज होडल थाना पुलिस ने इसी अभियान के तहत होडल के गढ़ी मोड़ के समीप एक युवक को नशीला पदार्थ बेचते हुए पकड़ लिया। होडल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया की उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गढ़ी मोड़ के समीप एक युवक अपने घर में नशीला पदार्थ बेच रहा है। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम गठित कर दबिश दी गई तो मोके पर चंदरपाल नामक युवक को उसके घर से नशीला पदार्थ बेचते हुए पकड़ा लिया। पुलिस ने बताया कि पकडे गए आरोपी से मोके पर 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। थाना प्रभारी ने कहा कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया है।

Responses

Leave your comment