मथुरा: जैत चौकी के अंतर्गत NH 2 पर गाँव छटीकरा में स्थित महर्षि गौतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टाफ कर्मी ने कुछ समय पहले कंप्यूटर सीखने आई विवाहिता छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज मोबाइल पर भेजा मैसेज वायरल होने पर छात्रा महिला के परिजनों के द्वारा वताया गया कि छात्रा के पति और भाई स्कूल प्रबंधक से शिकायत करने पहुंचे शिकायत करने पर आरोपी और स्टाफ कर्मियों ने जमकर लाठी डंडों से पीटा ,पीडिता के पति ने डायल हंड्रेड पर दी सूचना, मोंके पर पहुंच पुलिसकर्मियों ने पीडिता के भाई और पति को स्कूल स्टाफ से बचाया घटना बढती देख स्कूल प्रबंधक ने आरोपी को हड़काया और पीटा आरोपी से माफी मंगवाकर घटना को भरपूर दबाने की कोशिश की, विवाहिता के परिवारजनों द्वारा हंगामा काटने पर डायल १००पुलिसकर्मीयों ने सभी लोगों को जैत चौकी के सुपुर्द कर दिया पीडिता ने बताया स्कोलरसिप की बोलकर कागज और मोबाइल नंबर लिया था और अश्लील मैसेज भेजने लगा तब मैंने पति और भाई को बताया पीडिता ने चौकी पर तहरीर दी चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया आरोपी को पकड़ लिया गया है मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा वहीँ स्कूल प्रवंधक और स्टाफ के लोग पीड़िता से समझौता करने की विनती करते दिखाई दिए ,रिपोर्ट- van न्यूज एजेंसी से खजान सिंह मथुरा
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024