टाटा जेन्युइन पार्टस के रिजनल वेअरहाउस में लगी भयंकर आग से करोड़ों का माल स्वाहा

वैन (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: पलवल एनएच-१९ पर गांव औरंगाबाद स्थित टाटा जेन्युइन पार्टस के रिजनल वेअरहाउस में वीरवार की सुबह २ बजे भीषण आग लग गई। आग की वजह से वेयरहाउस में रखा लगभग करोड़ों रुपये का माल जलकर राख हो गया। चार जिलों से आई दमकल विभाग की दर्जनभर गाड़ियों ने लगभग छह-सात घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गांव औरंगाबाद स्थित टाटा जेन्युइन पार्टस के रिजनल वेअरहाउस वीरवार सुबह उस समय अचनाक आग लग गई जब सैंकड़ो वर्कर काम कर रहे थे। आग की ऊंची-ऊंची लपटों को देख सभी वर्कर भागकर बाहर निकल गए और अपने साथी कर्मचारियों को भी सूचना देकर बाहर निकाला। आग लगने की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही पलवल दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग कॉफी भीषण थी। स्थित को काबू ना होता देख फरीदाबाद, गरुग्राम व नूंह जिले से भी दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। दमकल विभाग की दर्जनभर से अधिक गाडियों ने लगभग सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वेयरहाउस के मैनेजर सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि आग के कारणों का पता नही चल पाया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी। इस आग से कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में अभी कुछ भी कहना असभंव है। जांच-पड़ताल के बाद पता चलेगा की कितना नुकसान हुआ है। वहीं सोहना से दमकल विभाग के इंचार्ज जयवीर भड़ाना ने बताया कि उन्हें सुबह तीन बजकर १६ मिनट पर सूचना मिली। सूचना मिलते ही वे अपनी गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचे तो देखा की आग काफी भीषण लगी हुई थी। स्थिति को भांपते हुए विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया और लगभग दर्जनभर से अधिक गाड़ियों ने लगातार छः-सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पर काबू पाया।

Responses

Leave your comment