पावरलिफ्टर प्रतियोगिता के ट्रायल में खिलाड़ियों का हुआ चयन; अक्टूबर में गाजियाबाद में करेंगे दो-दो हाथ

- स्टेट लेबल के लिए सलेक्शन को पावरलिफ्टर प्रतियोगिता का ट्रायल हुआ

- चयनित प्रतियोगी 11 व 12 अक्टूबर को गाजियाबाद में होने वाली उत्तर प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे

- यूपी स्तर पर विजयी होने के बाद नेशनल गेम के लिए चयनित किये जायेंगे

वैन (सुनील अरोड़ा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 03.10.2021) :: आगरा डिस्ट्रिक्ट बेंच प्रेस टीम सलेक्शन ट्रायल प्रतियोगिता का कार्यक्रम का आयोजन रविवार को आगरा फिटनेस क्लब होटल चाणक्य के सामने शमशाबाद रोड पर किया गया। जिसमे 100 पावरलिफ्टरो ने अलग-अलग वजन उठाकर ट्रायल में भाग लिया।

चयनित प्रतियोगी 11 व 12 अक्टूबर को गाजियाबाद में होने वाली उत्तर प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे तथा उसमें विजयी होने के बाद नेशनल गेम के लिए चयनित किये जायेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू द्वारा किया गया तथा इसकी अध्यक्षता जन प्रहरी के प्रबंधक सचिव नरोत्तम शर्मा द्वारा की गई तथा कार्यक्रम का संचालन आगरा फिटनेस क्लब के ऑनर दिवाकर शर्मा द्वारा किया गया। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे मुशर्रफ खान, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गिरीश दिवाकर व महासचिव प्रदीप शर्मा द्वारा किया गया।

जिसमें निम्न प्रतियोगी उत्तर प्रदेश लिफ्टिंग के लिए चयनित किए गए जिनके नाम अधिक वजन शैलेंद्र बघेल 150 किलोग्राम वजन उठाने में सफल रहे। 130 किलोग्राम वजन उठाने में प्रशांत कुमार और सौरव सिंह, प्रशांत यादव सफल रहे, वहीं मौजूद बालिकाओं में प्रियंका ने 40 किलो वजन और सीमा से सिकरवार ने 35 किलो वजन उठाकर प्रतियोगिता में विजय रही। इसके अलावा आकाश यादव, हिमांशु, चिराग, सिंगल, दुर्गेश कुमार, देवेंद्र यादव प्रतियोगिता में सफल रहे, इस मौके पर उपाध्यक्ष बच्चू चौधरी, महासचिव गीता सिंह, प्रवक्ता अनुज शिवहरे, विदुषी सिंह प्रोफेसर के वी इंटर कॉलेज इंजीनियर, बसंत लाल धर्मेंद्र शर्मा, परवेज, अंजुम, सोनू अग्रवाल, तथा अनिल शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Responses

Leave your comment