वैन (तारकेश्वर प्रसाद - आरा, बिहार) :: बिहार के भोजपुर जिले के आरा में ट्रक ओनर एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया ट्रक ऑनर का साफ कहना है कि हमारी ट्रक घर पर अब खड़ी हो गई है जिससे खाने के लाले पड़ने लगे हैं। और सरकार अपनी मनमानी से नए-नए कानून ला रहे हैं जिससे ट्रक मालिक परेशान है! वही ट्रक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि सरकार ने अध्यादेश जारी पिछले 16 दिसंबर 2020 शेखर रखा है , जिससे ओवरलोड परिचालन के कारण 12 चक्के के ऊपर की ट्रकों को बालू एवं गिट्टी की धुलाई से पूरी तरह से प्रतिबंध तथा 14 चक्के से नीचे की ट्रकों की बड़ी हाइट को तीन एवं 3:30 फिट करने का उपरांत ही बालू या गिट्टी की ढुलाई करने का आदेश दिया है! वही अजय ने कहा कि बिहार में 90 प्रतिशत लोग ट्रक गिट्टी बालू की धुलाई पर ही निर्भर है, सरकार के इस आदेश से एक और जहां लगभग डेढ़ लाख के ऊपर ट्रक खड़ी हो गई है। वहीं उन्होंने कहा कि ट्रक मालिक अपनी पुश्तैनी जमीन तो घर के गहने को गिरवी रखकर ट्रक खरीदे हुए हैं! अब यह ट्रक किश्ती नहीं जमा होने पर फाइनेंसर ट्रक को खींचकर लेकर चले जाएंगे, जिससे हम लोगों के बीच भुखमरी उत्पन्न हो जाएगी। वही पुतला दहन में शामिल अजय यादव ट्रक ऑनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष , उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह मोना सिंह संजय सिंह राकेश यादव रमेश सिंह वीरेंद्र यादव संजय भानु सिंह भानु सिंह वहीं सैकड़ों ट्रक मालिक उपस्थित थे।
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024