वैन (मुकेश सिंह - आगरा) :: ऐतिहासिक शहर फतेहपुर सीकरी में इन दिनों होटलो में देह व्यापार बड़े पैमाने पर चल रहा है । होटल संचालकों द्वारा सीमावर्ती राजस्थान ,दिल्ली व आगरा से रेट के हिसाब से लडकियां मंगाई जाती है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के देह व्यापार को शख्ती से रोकने के निर्देशों के बाद भी सीकरी पुलिस को उनके आदेशों की कोई परवाह नही । बताया यह भी जा रहा है कि होटलो में खुलेआम हो रहे देह व्यापार से मोटी कमाई के चक्कर मे पुलिस भी मौन बनी हुई है । फतेहपुर सीकरी में आगरा जयपुर हाइवे पर मंडीगुड़ से लेकर तेरहमोरी बांध के समीप बनी होटलो से लेकर कस्वा में संचालित दर्जन होटल इन दिनों देह व्यापार के अड्डे बन गए है । होटलो में टूरिस्ट की बजाय बाहर से लड़कियां मंगाकर ग्राहकों को सप्लाई की जाती है । यहाँ लड़कियों की कीमत 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक है,, होटल संचालक पुरानी कहावत को चरितार्थ करते हुए "संया भये कोतवाल अब डर काहे को" के चलते पुलिस से सांठगांठ कर धडल्ले से देह व्यापार कर रहे है। ताजा मामला फतेहपुर सीकरी अनाज मंडी के सामने बने "फ़ूड पवेलियन" होटल का है ,वायरल वीडियोज में रिसेप्शन पर स्थित युवक से लड़कियों के बारे में पूछने पर , होटल स्टाफ ने वहां मौजूद लड़कियों को दिखाया । वायरल वीडियोज में ओर लड़कियां दिखाने को बोला जा रहा है तो होटल स्टाफ अपने मोबाइल में फ़ोटो दिखा रहा , और बोला रहा है कि हम आगरा और भरतपुर से भी लडकिया मंगवाते है लेकिन उनकी रेट ज्यादा होती है ।यहाँ होटल के बेसमेंट में कमरे घंटे के हिसाब से दिए जाते है , और साथ ही मनपसंद लडकिया भी। विगत 5 वर्ष पूर्व फतेहपुर सीकरी की मंगलम होटल में भाड़े पर बुलाई गई दो युवतियों की हत्या के बाद पुलिस ने फतेहपुर सीकरी में होटलों में शख्ती की थी। विना आई डी प्रूफ के कमरा नही दिया जाता था। लेकिन फिर से वही हालात हो गए है। इस पर कोई कार्यवाही नही हुई तो फिर से उसी घटना की पुनरावृति हो सकती है।
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024