- बटेश्वर से वृन्दावन के लिए अलख जगाने को निकले साधु संत और श्रृद्घालु
- दूूसरे पडाव गोपालपुरा पहुंचे, हुआ जोशीला स्वागत, मुहिम से जुडने का लिया संकल्प
व्यूज़ 24 (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: शनिवार को बटेश्वर से वृन्दावन के लिए निकले साधु संत और श्रृद्घालुओं ने अयोध्या में राम मन्दिर के निर्माण और ब्रज में पौराणिक स्वरूप में यमुना की कल कल धार बहने के लिए अबतक के सरकारी प्रयासों को ना काफी बताते हुए कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर के निर्माण में सरकार देरी न करे। यमुना को मैले ऑचल से मुक्ति दिलाने के नाम पर खिलवाड न करे। सुरभि सेवा सदन के महन्त वन्दन गिरि दास महाराज ने 34 दिवसीय पद यात्रा के दूसरे दिन मन्दिर और यमुना की पवित्र धारा के लिए सरकार को चेताने और समाज को जगाने के लिए जन आन्दोलन का ऐलान किया। शनिवार को महन्त वन्दन गिरि दास महाराज के नेतृत्व में निकले साधु संतो और श्रृद्घालुओं का खॉद, बिजकौली, झाडे की गढी , फरैरा , साहवराय का पुरा, तरासो, मुडियापुरा, आम का पुरा, होलीपुरा, चौसिंगी, रघुनाथ पुरा, धर्मसिंह पुरा, पुरा कनैरा, खोड, इटायली, भदरौली आदि गॉवों में स्वागत हुआ। पुष्प वर्षा की गयी। गाॅवों में वन्दन गिरि दास महाराज ने लोगो को बृज की धरोहर को सहेजने और यमुना को बचाने की मुहिम से जुडने का संकल्प दिलाया। साधु संतो के जोश और जज्वे को देखकर लोग भी पद यात्रा में जुड गये। पद यात्रा मंम बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, दिल्ली, हरियाणा और यूपी के साधु संत शामिल रहे। इस दौरान साध्वी भागवता चार्य कुसुम शर्मा, जगदीश बाबा, नारायन बाबा, शंकरदास बाबा, अनिलदास, जानकी घोष, ज्योत्सना दास, गीता दास, मुकुन्दर महाराज, कृष्णा भगत, सर्वानन्द महाराज, सुमित्रा साहू, सुशीला साहू, खुशवू साहू आदि मौजूद रहे। महन्त सियाराम दास ने बताया कि रविवार को गोपालपुरा से शुरू होने वाली पद यात्रा अरनौटा अपने तीसरे पडाव पर पहुॅचेगी।
Responses
Leave your comment