कन्नोज : 7 वर्षीय लड़की की बलात्कार के बाद हत्या

वैन कन्नोज ब्यूरो (अलीमुद्दीन) :: कन्नौज में एक 7 वर्षीय लड़की की बलात्कार के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रेप के बाद किशोरी का शव बोरे में बन्दकर खेत मे फेंक दिया गया। किशोरी देर शाम बाजार से सब्जी लेने गयी थी। सुबह राई के खेत में नग्न अवस्था मे उसका उसका शव बोरी में बंद मिला। एसपी सहित फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के कमलेपुर्वा निवासी मानसिंह की पड़ोस के गांव हंसापुर्वा में समोसे की दुकान है। देर शाम वह रिश्तेदारी में किसी काम से चला गया। दुकान पर उसकी बड़ी बेटी थी, छोटी 7 साल की बेटी भावना को सब्जी लेने के लिये मां ने बाजार भेज दिया। देर शाम तक वह नही लौटी तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की। जब वह नही मिली तो परिवार वाले थक हारकर सो गए। सुबह गांव के बाहर राई के खेत मे बोर में बन्द उसका शव मिला। मासूम भावना की लाश नग्नावस्था में खून से लथपथ बोरे में बन्द थी। अपरपुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी का कहना है कि कमलेपुरवा गाँव में 7 वर्ष की लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई है ! आरोपी फरार है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा टीमों को रबाना कर दिया गया है शव पोस्टमार्टम में लिए भेजा जा गया है। आरोपी के गिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Responses

Leave your comment