वैन (अजीत कुमार - दिल्ली) :: दिन-प्रतिदिन, गाहे-बगाहे, आप और हम दिल्ली पुलिस के नीचे से अव्वल आने वाले कारनामे सुनते रहते हैं। कभी पुलिस किसी राह चलते पर हाथ के साथ डंडा फ्री में बरसाती है तो कभी किसी को बिना बात के हड़काने लगती है। कहीं दिल्ली की पुलिस घर बैठों पर मुकदमे ठोकने को तैयार है तो कहीं शरीफ को बदमाश बनाने पर आतुर है। आज फिर दिल्ली पुलिस के एक ऐसे ही कारनामे के खिलाफ जब पत्रकार दिल्ली में सड़क पर उतरे तो वही दिल्ली पुलिस उनको घेरती नज़र आयी और समय-दर-समय हिदायत भी देती रही कि आप शांति बनाये रखें आपकी समस्या का समाधान जल्द ही होगा। क्या कहा उस पत्रकार ने जिसके साथ दिल्ली के पूर्वी दिल्ली स्थित नन्द नगरी थाने के एसएचओ ने बदतमीज़ी की थी और बेवजह पत्रकार मो युसूफ को सरकारी गाड़ी में उठा कर थाने ले जा कर उसका आईडी कार्ड भी छीन लिया था। आप भी सुनिये:-
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024