साड़ी शोरूम में लगी आग से लाखों का माल हुआ स्वाहा

वैन (सुनील अरोड़ा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 30.12.2021) :: थाना हरीपर्वत क्षेत्र बिल्लोचपुरा मदिया कटरा के पास श्यामलाल बैंकुठ साड़ी शोरूम है। गुरुवार सुबह साड़ी शोरूम में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने सुबह शोरूम से धुआं निकलते देखा। लोगों ने 112 पर ओर शोरूम स्वामी को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आ गईं। देखते ही देखते शोरूम से आग की लपटें उठने लगीं।

पूरे इलाके में धुआं ही धुआं हो गया। आसपास काफी भीड़ लग गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। शोरूम में रखा सभी माल जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस के मुताबिक माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से शोरूम में आग लगी होगी, बाकी जांच के बाद पूरी जानकारी हो सकेगी।

Responses

Leave your comment