व्यूज़ 24 (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: कहा जाता है कि किसी मुल्क की लड़ाई में फौज और चुनाव जीतने में कार्यकर्ताओं की बेहद अहम भूमिका होती है। चुनाव और लड़ाई दोनों ही जंगो में अगर फौज और कार्यकर्ता मजबूत और निडर होगा तो आप की जीत सुनिश्चित है। इस समय कहीं कोई लड़ाई तो नहीं हो रही लेकिन चुनावी समर पूरे उफान पर है। इस चुनावी समर को जीतने के लिए सभी दल और प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में लगे हुए हैं लेकिन एक प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिनसे उनके कार्यकर्ता ही बेहद नाराज हैं। इन कार्यकर्ताओं की नाराजगी संगठन को लेकर नहीं है। इनकी नाराजगी अपने पेट और भूख को लेकर है। बता दें कि जिस प्रत्याशी के लिये उनके ही कार्यकर्ताओं की खाने को लेकर नाराजगी है उस प्रत्याशी का नाम है गुड्डू पंडित। गुड्डू पंडित को फतेहपुर लोकसभा सीट से गठबंधन ने अपना प्रत्याशी बनाया है। प्रत्याशी बनाने के बाद से ही गुड्डू पंडित पूरी तरह चुनावी रण में उतर गए हैं लेकिन इस रण को जीतने के लिए जिन कार्यकर्ताओं की बेहद जरूरत होती है वह कार्यकर्ता ही गुड्डू पंडित से नाराज नजर आ रहे हैं। मामला गुड्डू पंडित के चुनावी कार्यालय से जुड़ा हुआ है। यहां कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें कई दिनों से खाना नहीं दिया जा रहा है। कुछ कार्यकर्ता तो अपने ही प्रत्याशी गुड्डू पंडित से बेहद नाराज भी नजर आए। इन कार्यकर्ताओं ने अपने ही प्रत्याशी गुड्डू पंडित को गाली-गलौज देते हुए अपनी नाराजगी भी व्यक्त की। जिस दौरान यह कार्यकर्ता खाने को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे उसी दौरान मौके पर मौजूद किसी ने इनका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वायरल होने के बाद यह वीडियो राजनीतिक हलके में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब गुड्डू पंडित को लेकर इस तरह का मामला सामने आया हो। गुड्डू पंडित को जब से बसपा ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से अपना गठबंधन प्रत्याशी बनाया है तभी से वह चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। कभी आचार-संहिता का उल्लंघन करने, तो कभी अपने बयानों को लेकर गुड्डू पंडित इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। अब खाने को लेकर गुड्डू पंडित के कार्यकर्ताओं की नाराजगी कहीं चुनावी समर में उन्हें उतरने से पहले ही किनारे ना लगा दे, इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता।
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024