कोरोना काल की सख्ती के बावजूद भी दिल्ली में कोरोना दहन पर खुलकर आई भीड़

वैन (दिल्ली ब्यूरो) :: कोरोना काल की सख्ती के बावजूद भी दिल्ली में कोरोना दहन पर खुलकर आई भीड़। विडिओ में नजारा कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड का है, जहां रामलीला कमेटी ने हर सख्ती के बावजूद भी रावण दहन का कार्यक्रम रखा और हर सख्ती के बावजूद भी ऐसा लगा मानो कोरोना भारत से मीलों दूर चला गया हो।

Responses

Leave your comment