इनामी बदमाश ने कोर्ट में सरेंडर

व्यूज़ 24 (साजन कुमार - मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) :: मुज़फ्फरनगर से 1 लाख के इनामी कुख्यात माफिया सुशील सिंह उर्फ मुंछ के बेटे 25 हजार के ईनामी ने पुलिस को चकमा देकर बुधवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने सरेंडर करने आये इनामी बदमाश अक्षयजीत उर्फ मोनी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजते हुए 14 दिन बाद फिर कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए हैं। बदमाश अक्षयजीत 4 महा पूर्व खतौली थाना क्षेत्र के घण्टाघर के निकट हुई प्रोपर्टी डीलर नीरज चौहान की हत्या में वांछित चल रहा था, जिसकी पुलिस को काफी लंम्बे समय से तलाश थी और वो पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल, खेल रहा था।
आपको बता दें कि प्रोपर्टी डीलर की रुपये के लेन-देन में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमे पुलिस ने इस हत्या में शामिल दो अन्य बदमाशो को पहले ही जेल भेज दिया था और अक्षयजीत तभी से फरार चल रहा था। इस मामले में अधिवक्ता अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की ये अक्षयजीत सुशील सिंह का लड़का है। और खतौली का एक हत्याकांड था 9 दिसम्बर का अज्ञात में एफआईआर थी। एक महीने बाद पुलिस ने इसका नाम खोल दिया था आज सरेंडर करके जेल भेज दिया है। ये नीरज चौहान हत्याकांड था।

Responses

Leave your comment