वैन (अम्बाला ब्यूरो) :: अंबाला से पासपोर्ट बनवाने के लिए चंडीगढ़ गई दो सगी बहनों के साथ अजीब वाक्या हुआ। भारत में जन्मी,बड़ी हुई और पढ़ी दोनों बहनें जब पासपोर्ट कार्यालय पहुंची तो वहां बैठे अधिकारीयों ने बिना इनके दस्तावेज देखे इनका चेहरा देखकर ही यह तय कर लिया कि इनका पासपोर्ट नहीं बनाया जा सकता और इनके दस्तावेजों पर ऐसी टिप्पणी कर दी कि जिसे सुनकर खुद अंबाला के उपायुक्त भी हैरान रहे गए। बता दें कि संतोष के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की डिग्री भी है। लेकिन पासपोर्ट कार्यालय में उसके दस्तावेज देखे बिना ही उसे नेपाली करार दे दिया गया। क्या है पूरा मामले देखिये ये रिपोर्ट:- ये तस्वीरें हैं अंबाला की संतोष की। जिसने अंबाला में ही जन्म लिया और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की। यूं तो संतोष अपने पिता के बुटीक में ही काम करवाती हैं। लेकिन कुछ समय पहले सुषमा ने विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देखा था। जिसके बाद सुषमा ने पासपोर्ट सेवा केंद्र से पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया सभी दस्तावेज देकर शुरू कर दी और फिर सुषमा को पासपोर्ट ऑफिस बुलाया गया। बुलावे पर जहां सिर्फ इनका चेहरा देखकर ही इन्हे पासपोर्ट जारी करने से मना कर दिया गया और पासपोर्ट एप्लिकेशन फॉर्म पर यह टिप्पणी कर दी कि "आवेदनकर्ता नेपाली लगता है" और इनका पासपोर्ट बनाने से मना कर दिया। संतोष ने बताया कि पासपोर्ट ऑफिस के अधिकारीयों की टिप्पणी के बाद उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज से भी गुहार लगाई और अंबाला के उपायुक्त ने मामले में खुद संज्ञान लेकर उनका पासपोर्ट बनवाने के आदेश दिए। पासपोर्ट कार्यालय में अफसरों की टप्पणी के बाद निराश हुई संतोष ने अपनी परेशानी को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री से भी मुलाकात की। जिसके बाद अंबाला के उपायुक्त ने मामले में खुद संज्ञान लिया और पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारीयों को दोनों बहनों का पासपोर्ट बनाने के आदेश दिए। उपायुक्त ने बताया कि जब ये मामले उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने पासपोर्ट ऑफिस के अधिकारीयों से पूछा कि ऐसे कौन से दस्तावेज हैं जो उन्हें चाहिए। जिसके बाद उपायुक्त ने स्वयं दोनों बहनों को फोन कर पासपोर्ट कार्यालय भेजा और अब इनके पासपोर्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संतोष का चेहरा देखकर उनके नेपाली लगने की टिप्पणी से हैरान उपायुक्त ने पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारीयों को आदेश दिए हैं कि भविष्य में दोबारा ऐसा मामला नहीं होना चाहिए।
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024