सरकार के सभी खोखले दावों के बावजूद आज भी सड़कों पर भीख मांग रहे बच्चे और बच्चियां

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: केंद्र सरकार लगातार देश के विकास के लिए लिए नई-नई योजनाएं निकाल रही है। इसी कड़ी में सरकार देश में रेड लाइट पर खड़े बच्चों-बच्चियों के लिए अभियान निकाल रही है। जिसके तहत हरियाणा में भी हरियाणा सरकार और प्रशासन उनके लिए कार्य करने के दावे करते हुए नजर आते रहते हैं, बावजूद इसके सड़कों पर आज भी ये बच्चे दिखाई देते हैं।

ये नन्हे हाथ दिन में हजारों बार किसी ना किसी के सामने भीख मांगने के लिए उठते रहते हैं, जिनके हाथों में पेंसिल, कॉपी-किताब होनी चाहिए। जिनके कंधों पर स्कूल का बैग लटका होगा चाहिए। वो बच्चें यहां उन हाथों को भीख मांगने के लिए जनता के सामने फैलाते हैं। सरकार लाख दावें करती है। प्रशासन लाख दावें करता है। सरकार कहने तो कहती है कि बच्चों को ऐसे सड़कों पर बर्दाश्त नहीं करेगी। लेकिन बावजूद इसके ये सभी दावें फेल होते हुए नजर आते हैं। जिसके तहत उनके ये दावें खोखले नजर आते हैं।

दरअसल हरियाणा सरकार कई बार ये दावें कर चुकी है कि वो सार्वजनिक स्थलों पर मौजूद भिखारी बच्चों को हटाने और उन्हें शिक्षित करने के लिए कदम उठाएगी। लेकिन ये वायदे कभी पूरे नहीं होते। तस्वीरें खुद गवाह हैं जिसमें सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चें मौजूद हैं।

सरकार और प्रशासन हमेशा दावा करता है कि वह इन्हें यहां से हटाने के लिए कार्य कर रहे हैं लेकिन बावजूद इसके ये बच्चें सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं।

कहने को तो ये दावे बार-बार किए जाते हैं लेकिन बावजूद इसके ये सभी फेल दावे हैं। तभी तो आज भी यह बच्चें सड़क पर इस हालत में दिखाई दे रहे हैं।

Responses

Leave your comment