वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: साइबर सिटी गुरुग्राम देश में जहां नागरिक संशोधन बिल का अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है जहां देश में बिल को लेकर आगजनी पत्थरबाजी और राजनीति हो रही है वहीं पर इस बिल का समर्थन भी हो रहा है गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मोदी सरकार के इस बिल का स्वागत किया और बिल के खिलाफ विरोध जताने वाले विरोधियों का चौक पर पुतला फूंका ग्रामीणों का कहना था कि मोदी सरकार के इस बिल से कहीं ना कहीं देश को फायदा होगा लेकिन जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं विरोधीइस बिल को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं जबकि नागरिक संशोधन बिल देशहित है लेकिन जहां इस बिल को लेकर देश मे कई राज्यो में बिल को लेकर माहौल कॉफी गर्म है वहीं सरकार ने साफ-साफ कर दिया है की बिल वापस नहीं लिया जाएगा अब देखना होगा कि देशभर में अलग-अलग इलाके में बिल को लेकर जहा आगजनी पत्थरबाजी हो रही है अब ये मामला कब तक शांत हो पाता है और सरकार इस पर क्या कोई और फैसला ले सकती है यह भी वक्त ही बताएगा फिलहाल तो बिल को लेकर राजनीति गर्म है।
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024