वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: आए दिन किसी ना किसी विभाग की लापरवाही सामने आती रहती है, जिसका खामियजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। इस बार एक बार बिजली विभाग ने कुछ उपभोक्ताओं को 440 वॉट का झटका दिया है। जी हाँ, मामला गुरूग्राम के सैक्टर-46 का है, जहां कुछ उपभोक्तताओं को लाखों के बिल ने करंट लगा दिया है। सरकारी विभाग की एक लापरवाही की वजह से कुछ लोग परेशान है। जहां बिजली विभाग ने एक बार फिर से गुरूग्राम के सैक्टर46 में कुछ लोगों को लाखों के बिल का करंट दिया है। यहां 4 लोगों के ऐसे बिल आए हैं जिससे उपभोक्ता अपना सिर पकड़े बैठे हैं। सबसे ज्यादा रूपये की श्रेणी में जो बिल आया है वह है 80 लाख का, जी हाँ, यह किसी मॉल का बिल नहीं बल्कि एक रिहायशी छोटे मकान का बिल है। जिससे इसको पाने वाले उपभोक्ता राजेद्र कुमार बेहद परेशान हैं और इसको सही कराने हेतु दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। राजेंद्र का कहना है कि वो सीएम विंडो तक भी अपनी दरखास्त लेकर जा चुका है लेकिन कोई भी असर नहीं हुआ है। उपभोक्ता का कहना है कि अगर वो अपना घर भी बेच दे तब भी यह बिल नहीं भर पाएंगे। यहां पर सभी उपभोक्ताओं का यहीं हाल है किसी का एक लाख बिल है तो किसी का 90 हजार है। जिससे की उपभोक्ता बेहद परेशान है , और अगर बात करें बिजली विभाग की तो बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी इस बारे में बात करने को तैयार नहीं है। अब देखना ये होगा कि आखिर कब इन सभी उपभोक्ताओं को न्याय मिलता है, या फिर इस करंट से ये उपभोक्ता झटके लेते रहेंगे?
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024